प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार कृषि विभाग के लिए भर्ती निकाली है. आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 का विज्ञापन जारी किया. इसके बाद बुधवार से इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 25 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं और पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को जमा करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2021 है.
कृषि विभाग के 564 पदों के लिए होगी भर्ती
कृषि विभाग में 564 पदों के लिए भर्ती, 29 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार कृषि विभाग के लिए भर्ती निकाली है. 564 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी बुधवार से शुरू हो गया. अभ्यर्थी 29 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. यह पहला मौका है जब यूपी लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में भर्ती के लिए अलग से विज्ञापन जारी किया है.
आयोग में इस भर्ती के लिए अलग-अलग 564 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू में सफल होने वालों का चयन किया जाएगा. इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा में कई ऐसे पद भी शामिल हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू नहीं देना होगा.
आयोग ने कृषि भर्ती की इस परीक्षा में आने वाले पेपर का प्रारूप भी जारी कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसके लिए पेपर में 120 प्रश्न होंगे, जिसमें कृषि से जुड़े 80 सवाल होंगे जबकि सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न होंगे. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें पहला सामान्य हिंदी व निबंध का रहेगा जबकि दूसरा पेपर वैकल्पिक विषयों का होगा. मुख्य परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को 2 घंटे का ही समय दिया जाएगा. इसी प्रकार द्वितीय प्रश्न पत्र वैकल्पिक विषयों होगा. वही इंटरव्यू के लिए 50 नंबर तय किए गए हैं.