उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग में 564 पदों के लिए भर्ती, 29 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं आवेदन - recruitment in agriculture department

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार कृषि विभाग के लिए भर्ती निकाली है. 564 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी बुधवार से शुरू हो गया. अभ्यर्थी 29 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. यह पहला मौका है जब यूपी लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में भर्ती के लिए अलग से विज्ञापन जारी किया है.

यूपी लोक सेवा आयोग
यूपी लोक सेवा आयोग

By

Published : Dec 30, 2020, 4:00 PM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार कृषि विभाग के लिए भर्ती निकाली है. आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 का विज्ञापन जारी किया. इसके बाद बुधवार से इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 25 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं और पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को जमा करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2021 है.

कृषि विभाग के 564 पदों के लिए होगी भर्ती

आयोग में इस भर्ती के लिए अलग-अलग 564 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू में सफल होने वालों का चयन किया जाएगा. इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा में कई ऐसे पद भी शामिल हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू नहीं देना होगा.

कृषि विभाग में निकली भर्तियां
कृषि विभाग की भर्ती अलग से निकालने की वजहउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए कृषि विभाग से ज्यादा पदों का अधियाचन नहीं मिल रहा था. सिर्फ चुनिंदा पदों पर अधियाचन मिलने की वजह से उसकी भर्ती पीसीएस परीक्षा के जरिए कराई जाती थी. लेकिन इस बार कृषि विभाग में पदों की संख्या अधिक है. यही वजह है कि इतनी अधिक संख्या होने के कारण यूपी लोकसेवा आयोग ने राज्य कृषि सेवा का गठन कर अलग से भर्ती निकाली है.किन पदों पर कैसे होगी भर्तीजिला उद्यान अधिकारी श्रेणी 2 ग्रेड 1 और प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र / खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी 2 की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी. वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (शस्य शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप के (वनस्पति शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (पौध संरक्षण शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (रसायन शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (विकास शाखा) के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए होगी. इन पदों की भर्ती के दौरान इंटरव्यू नहीं होगा.
कृषि विभाग में निकली भर्तियां
भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र का प्रारूप जारी

आयोग ने कृषि भर्ती की इस परीक्षा में आने वाले पेपर का प्रारूप भी जारी कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसके लिए पेपर में 120 प्रश्न होंगे, जिसमें कृषि से जुड़े 80 सवाल होंगे जबकि सामान्य अध्ययन के 40 प्रश्न होंगे. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे जिसमें पहला सामान्य हिंदी व निबंध का रहेगा जबकि दूसरा पेपर वैकल्पिक विषयों का होगा. मुख्य परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को 2 घंटे का ही समय दिया जाएगा. इसी प्रकार द्वितीय प्रश्न पत्र वैकल्पिक विषयों होगा. वही इंटरव्यू के लिए 50 नंबर तय किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details