प्रयागराज :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पिछले वर्ष स्टाफ नर्स ग्रेड-2 के 4039 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. इसकी लिखित परीक्षा अक्टूबर माह में हुई थी. परीक्षा का अंतिम परिणाम जनवरी-2021 में घोषित किया गया था. इसके बाद अब 6 महीने से अधिक का समय बीतने के बावजूद चयनित नर्स को नियुक्ति नहीं मिली है. नियुक्ति न मिलने से नाराज स्टॉफ नर्स के लिए चयनित अभ्यार्थियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर नर्सों ने हाथों में श्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर विरोध जताया.
प्रदर्शन के दौरान चयनित नर्सो ने आयोग के चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी स्टाफ नर्स हाथों में तख्तियां लेकर आयोग कार्यालय के गेट पर पहुंच गईं और नारेबाजी करने लगीं.
नियुक्ति न मिलने से नाराज नर्सो ने किया विरोध प्रदर्शन स्टाफ नर्स भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है कि दस्तावेज सत्यापन के 6 महीने बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि जुलाई 2021 में स्टाफ नर्स ग्रेड-2 के 4039 पदों पर आयोग ने विज्ञापन जारी किया था. इसकी लिखित परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी. स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 4 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था. लिखित परीक्षा में 3014 अभ्यर्थी स्टाफ नर्स ग्रेड-2 के पद पर चयनित किए गए थे. जिसमें लगभग 150 पुरुष स्टाफ नर्स भी शामिल हैं.
चयनित महिला पुरुष अभ्यर्थियों का कहना है कि 6 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोग के दफ्तर में उनका एकेडमिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी 2 बार कराया जा चुका है. लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के छह माह बीत चुके हैं और उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. प्रदर्शन कर रहे चयनितों ने यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव से जल्द नियुक्ति दिए जाने की मांग की है.
इसे पढ़ें- केशव मौर्य ने दिलाई याद, कभी यशवंत सिन्हा ने मुलायम सिंह को ISI का एजेंट कहा था