उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी PCS-2023 की मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए पूरी डिटेल - UPPSC PCS Mains Examination 2023

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 5:42 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS-2023) की मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. आयोग की तरफ से पीसीएस मुख्य परीक्षा 26 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी. 4 दिनों तक मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कुल 8 पेपर देने होंगे. जिसमे सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के 6 पेपर होंगे. पीसीएस मुख्य परीक्षा में पहली बार सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष 2 नए पेपर शामिल किए गए हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था. पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा मई में प्रदेश भर के करीब साढ़े 12 सौ केंद्रों पर आयोजित हुई थी. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. जिसमें से 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था. पीसीएस 2023 के 254 पदों के लिए होने वाली मुख्य के लिए तारीखों का एलान यूपी लोकसेवा आयोग ने सोमवार को जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़े-देखिए भव्य राम मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, गोपुरम के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया तेज


26 से 29 सितंबर तक होगी मुख्य परीक्षा:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से सोमवार को कार्यक्रम के मुताबिक पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा चार कार्य दिवसों में अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर करवायी जाएगी. मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया होगा. आयोग की तरफ से जारी 2023 के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए 23 सितंबर से प्रस्तावित तारीख बतायी गयी थी. उसी के अनुसार 26 से 29 सितंबर तक मुख्य परीक्षा आयोजित करने की घोषणा आयोग द्वारा कर दी गयी है. आयोग के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि मुख्य परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जहां से अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़े-स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा-व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज करने से पहले की जाए जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details