उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैकड़ों अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर-फोटो में मिली गड़बड़ी, UPPSC ने सुधार का दिया मौका - यूपीपीएससी रजिस्ट्रेशन 2020

विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरने में गलती कर दी. हालांकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) ने ऐसे अभ्यर्थियों को एक अन्य अवसर प्रदान करते हुए उन्हें फोटो एवं हस्ताक्षर में सुधार का मौका दिया है.

आयोग ने गलती सुधार के लिए अभ्यर्थियों को दिया मौका.
etv bharat

By

Published : Oct 15, 2020, 4:06 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से होने वाली सीधी भर्ती के लिए पिछले माह में ऑनलाइन आवेदन हुआ था. इसमें कुछ अभ्यर्थियों की ओर से काफी गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिसको सुधारने के लिए आयोग ने 20 अक्टूबर तक का समय दिया है. लोक सेवा आयोग संयुक्त सचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई.

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पिछले माह सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था. इसमें प्रमुख रूप से सचिवालय, पशुपालन, भूतत्व एवं खनिकर्म, चिकित्सा शिक्षा, कर्मचारी राज्य बीमा आयोग, सार्वजनिक उद्यम, जिला पंचायत नगर एवं ग्राम योजना सहित अलग-अलग विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इन भर्तियों में हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिसमें 423 अभ्यर्थियों के फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ी पाई गई है.

इस संबंध में आयोग के संयुक्त सचिव बृजेंद्र कुमार द्विवेदी की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसमें कहा गया कि जिन अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर और फोटो त्रुटिपूर्ण हैं. उनकी सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. ऐसे अभ्यर्थी जिनका नाम सूची में है, वे अपने फोटो और हस्ताक्षर की त्रुटि सुधार लें.

त्रुटि को सुधारने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है. संयुक्त सचिव ने निर्देश दिए कि जिन अभ्यर्थियों ने अंतिम अवसर के बाद भी सुधार नहीं किया तो उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details