उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPSC: ACF/RFO के रिजल्ट घोषित, अखिलेश कुमार पटेल और अजय कुमार बने टॉपर - एसीएफ आरएफओ रिजल्ज

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एसीएफ और आरएफओ परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. सहायक वन संरक्षक में जौनपुर के अखिलेश कुमार पटेल व क्षेत्रीय वन अधिकारी पद पर झांसी के अजय कुमार ने टॉप किया है.

prayagraj
यूपीपीएससी रिजल्ट 2018

By

Published : Jan 25, 2021, 10:32 PM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया. घोषित परीक्षा परिणाम में सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) भर्ती में जौनपुर के अखिलेश कुमार पटेल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर कासगंज के रुद्र प्रताप सिंह, जबकि तीसरे स्थान पर देवरिया की वीना तिवारी रही हैं. वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) भर्ती में झांसी के अजय कुमार को पहला स्थान मिला है. जबकि फतेहपुर की निवेदिता सिंह को दूसरा और बिजनौर के यतिन सिंह को तीसरा स्थान मिला है.

UPPSC ने घोषित किया रिजल्ट
एसीएफ/आरएफओ परीक्षा 2018 की भर्ती के लिए घोषित परीक्षा परिणाम में सहायक वन संरक्षक के 16 और क्षेत्रीय वन अधिकारी के 76 कुल 92 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम 2 दिसम्बर 2020 को जारी हुआ था. लिखित परीक्षा में 204 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित हुए थे. अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 से 18 दिसम्बर 2020 तक कराया गया. जिसमें 25 अनुपस्थित रहे. आयोग के सचिव जगदीश कुमार की ओर से जारी किए परीक्षा परिणाम में यह जानकारी दी गयी है, कि परीक्षा परिणाम आयोग कार्यालय के सूचनापट्ट और वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है. चयन परिणाम में सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के सामने प्रोविजनल शब्द अंकित है, उनसे यह अपेक्षित है, कि वे वांछित अभिलेख निर्धारित समय में आयोग में प्रस्तुत कर दें. अन्यथा उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा.

ACF और RFO के परिणाम
एसीएफ/आरएफओ परीक्षा 2018 में सफल घोषित यूपी की बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा. परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक और श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर जल्द प्रदर्शित किए जाएंगे. इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details