प्रयागराजः यूपी लोकसेवा आयोग ने यूपीपीएससी 2021 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पहले 479 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा में सफल इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रिंसिपल पद के लिए जरूरी अनुभव प्रमाणपत्र लगाने के लिए कहा गया था, जो इन्होंने नहीं लगाया. इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थियों ने जरूरी तीन साल से कम का अनुभव प्रमाणपत्र लगाया था. जिसकी वजह से आयोग ने ऐसे 479 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया है.
दिसंबर में जारी हुए यूपीपीएससी 2021 के परिणाम में 7688 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा 23 मार्च से 27 मार्च तक होनी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी 2021 की परीक्षा का परिणाम दिसंबर में घोषित किया गया था. यूपीपीएससी 2021 की 678 पदों में से 292 प्रधानाचार्य के पद भी शामिल हैं. जिसमें प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन करने वालों के लिए तीन साल या उससे अधिक का अनुभव भी मांगा गया था. यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सफल 7688 अभ्यर्थियों में से प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन साल का अनुभव प्रमाणपत्र जमा करना था. लेकिन 479 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. लेकिन दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जमा करते वक्त इन लोगों ने जरूरी अनुभव प्रमाणपत्र जमा नहीं किया. जिस वजह से यूपी लोकसेवा आयोग ने 479 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है.