प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से बुधवार को पद और श्रेणीवार कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसके साथ ही छात्रों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबर भी जारी किए गए हैं. जो 24 मई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के देखने के लिए उपलब्ध रहेगी.
यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी कर दिया है. कटऑफ के साथ ही परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंक भी देख सकते हैं. 2022 की इस परीक्षा में पिछले साल की अपेक्षा एसडीएम की मेरिट हाई गई है. जबकि, डीएसपी के कटऑफ में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है. पीसीएस 2021 में एसडीएम के 52 पद पर भर्ती हुई थी. इसमें सामान्य वर्ग का न्यूनतम कटऑफ 898 था. जबकि, 2022 की परीक्षा में एसडीएम के 39 पद थे. सीट कम होने की वजह से मेरिट हाई हो गई. इस परीक्षा में सामान्य वर्ग का न्यूनतम कटऑफ जो पिछली बार 898 था, इस बार वो कटऑफ बढ़कर 912 हो गया. जबकि, टॉपर को 940 अंक मिले. वहीं, बात ओबीसी वर्ग की जाए तो 2021 में न्यूनतम कटऑफ 879 अंक थी, जो इस बार 2022 की परीक्षा में बढ़कर न्यूनतम 890 पर पहुंच गई. इसी तरह से अनुसूचित जाति वर्ग की 2021 में न्यूनतम मेरिट 851 थी, जो 2022 में बढ़कर 874 अंक तक पहुंच गई.