उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उप्र राजस्व परिषद बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के लिए मतदान 19 जुलाई को - chief election officer

उप्र राजस्व परिषद बार एसोसिएशन प्रयागराज की कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष ने बताया कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून तक सदस्यता शुल्क जमा होगा.

etv bharat
उप्र राजस्व परिषद बार एसोसिएशन कार्यकारिणी चुनाव

By

Published : May 28, 2022, 10:37 PM IST

प्रयागराज: उप्र राजस्व परिषद बार एसोसिएशन प्रयागराज की कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 19 जुलाई को बार काउंसिल की गाइडलाइंस के तहत मतदान होगा और 20 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष ने बताया कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून तक सदस्यता शुल्क जमा होगा. दो वर्ष से अधिक के सदस्यों को 480 रुपये सदस्यता शुल्क जमा करना होगा. साथ ही नये सदस्य भी मतदान कर सकेंगे. 27 जून को अनंतिम मतदाता सूची जारी होगी. आपत्तियों पर विचार के बाद 30 जून को फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जायेगी. 4-5 जुलाई को नामांकन पत्र जमा होंगे. जांच नाम वापसी के बाद 8 जुलाई को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःइलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने स्थगित की हड़ताल

मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि पिछली कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी. कार्यकारिणी में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पांच उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव पुस्तकालय, संयुक्त सचिव प्रकाशन, संयुक्त सचिव महिला तथा 12 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं. विभिन्न पदों के लिए नामांकन शुल्क जमा करना होगा. नामांकन निरस्त होने पर जमा राशि वापस नहीं होगी. चुनाव संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष और दो सहायक चुनाव अधिकारी अनुरूद्ध तिवारी और अनिरूद्ध प्रताप सिंह की देख-रेख में किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details