उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा 2017 का रिजल्ट घोषित, 16 सितम्बर से इन्टरव्यू - up news

यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा 2017 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किये गए परिणाम में 2029 छात्र साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं. इसमें कुल 12 हजार 295 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

इसमें कुल 12 हजार दो सौ 95 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

By

Published : Sep 7, 2019, 11:37 PM IST

प्रयागराज:यूपी लोक सेवा आयोग ने लंबे समय से प्रतीक्षारत सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2017 की लिखित परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया. आयोग द्वारा घोषित किये गए परिणाम में 2029 छात्र इंटरव्यू के लिए सफल हुए हैं. घोषित परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट और गेट नम्बर तीन पर चस्पा कर दिया गया है.

इंटरव्यू 16 सितम्बर से शुरू
घोषित परीक्षा का परिणाम की लिखित परीक्षा 16 जून 2018 से 7 जुलाई 2018 तक दो जनपदों प्रयागराज और लखनऊ में संपन्न कराई गई थी. इसमें कुल 12,295 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले 676 पदों के लिए शनिवार को घोषित परिणाम में 2029 को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है. इस परीक्षा का साक्षात्कार 16 सितम्बर से शुरू होगा. घोषित परीक्षा परिणाम में जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी दो, ग्रेड एक और ग्रेड दो के पद का चयन से केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इन दोनों पदों के सफल अभ्यर्थियों का परिणाम भी अंतिम चयन परिणाम के साथ ही घोषित किया जाएगा.

इस परीक्षा में अनुक्रमांक 20 हजार 477 के अभ्यर्थी का परिणाम अभी नहीं आया है. उच्च न्यायालय में दायर याचिका रिट संख्या 13744/2018 जागृति द्विवेदी बनाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व एक अन्य मामले में न्यायालय द्वारा घोषित निर्णय के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details