उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP PCS-2019 के इंटरव्यू की तारीख घोषित, 28 जनवरी से होंगे शुरू

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक 28 जनवरी 2021 से पीसीएस 2019 का इंटरव्यू होगा. बता दें कि 388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

By

Published : Jan 13, 2021, 11:46 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 परीक्षा के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक 28 जनवरी 2021 से पीसीएस 2019 का इंटरव्यू होगा. यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर साक्षात्कार की तारीख की जनाकरी दी गई है. इंटरव्यू से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू से जुड़ी सभी जानकारियां 18 जनवरी से उपलब्ध होंगी.

388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू
388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/ विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 में पास हुए कैंडिडेट के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी गई है. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 28 जनवरी से शुरू होगा.

यूपी लोकसेवा आयोग की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी करके इंटरव्यू की तारीख जारी कर दी गई है. इसके साथ ही विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है कि इंटरव्यू से जुड़ी सभी जानकारियां 18 जनवरी को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएंगी. इंटरव्यू में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.

कोरोना महामारी की वजह से हुई देरी
पीसीएस-2019 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2019 को करवाया गया था, जिसके बाद 17 फरवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 6,119 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया गया था. अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा कोरोना महामारी की वजह से तय समय पर नहीं हो सकी थी. अब 28 जनवरी से पीसीएस-2019 के साक्षात्कार शुरू करने के लिए आयोग ने सूचना जारी कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details