उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी - प्रयागराज ताजा खबर

यूपीपीएससी ने पीसीएस-2020 मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया. यूपीपीएससी की वेबसाइट से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक दो पाली में आयोजित प्रयागराज लखनऊ और गाजियाबाद में कराई जाएगी.

यूपी पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी
यूपी पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

By

Published : Jan 8, 2021, 12:19 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 21 जनवरी से 25 जनवरी तक 2 पालियों में पीसीएस की मुख्य परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा प्रयागराज के साथ ही लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी.

प्रदेश के 3 जिलों में आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पीसीएस की इस मुख्य परीक्षा के लिए प्रयागराज के साथ ही लखनऊ और गाजियाबाद में सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर 21 से 25 जनवरी तक परीक्षा होगी.

यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक मुख्य परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र जमा करने की चारों चरण की प्रक्रिया निश्चित समय तक पूरी कर ली गई है. साथ ही उनके पास आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता है तभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो. किसी भी स्टेज पर यह जानकारी पता चलती है कि अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित तिथि तक आवेदन प्रक्रिया और अर्हता पूरी नहीं की गई होगी तो उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही सचिव ने यह भी कहा कि अभ्यर्थी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में दी गयी सभी जानकरी सही होनी चाहिए. मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन व ऑफलाइन के जरिए आवेदन के समय दी गई जानकारी के आधार पर ही उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने दिया जा रहा है.

आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है प्रवेश पत्र
पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.inसे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो प्रिंट न हो वह परीक्षा में शामिल होने से पहले अपनी असली आईडी प्रूफ के साथ उसकी दो फ़ोटो कॉपी व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सेंटर पर जाएं नहीं तो उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details