उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : युवाओं को साधने प्रयागराज पहुंचे यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर यूपी सरकार खासतौर पर युवाओं को साधने में जुटी हुई है. उसी के तहत प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा युवोत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और युवाओं को भाजपा के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Dec 10, 2021, 6:27 PM IST

प्रयागराज : UP Assembly Election 2022 : प्रयागराज में युवाओं को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से 'यवोत्थान कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित करने के लिए उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से सीधे संवाद किया.

संगम नगरी प्रयागराज में भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से जिले में प्रोफेशनल युवाओं को एक छत के नीचे इकट्ठा किया गया था. कार्यक्रम में मेडिकल, इंजीनियर और वकालत की पढ़ाई करने वाले युवाओं के साथ ही मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले युवा भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले 2 मिनट का मौन रखकर सीडीएस विपिन रावत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

प्रयागराज में 'युवोत्थान कार्यक्रम'

कानून मंत्री ने किया युवाओं संग संवाद
'युवोत्थान कार्यक्रम' में शामिल होने पहुंचे युवाओं से उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीधा संवाद शुरू किया. संवाद के दौरान युवाओं को कानून मंत्री ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए तमाम योजनाएं शुरू की हैं. इसके जरिये आज के युवा अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के साथ ही देश और प्रदेश की उन्नति में सहयोग कर सकते हैं. युवाओं को कैबिनेट मंत्री ने प्रेरित किया कि वो अपनी पढ़ाई व योग्यता का इस्तेमाल करके प्रदेश की तरक्की में योगदान कर सकते हैं.
युवाओं के सवालों का कानून मंत्री ने दिया जवाब
'युवोत्थान कार्यक्रम' के दौरान कानून और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने कानून मंत्री से कई मुद्दों पर सवाल किया. छात्रों की तरफ से पूछा गया कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए किसी तरह की योजनाओं पर काम कर रही है कि नहीं ? इस दौरान कानून मंत्री ने बताया कि सरकार युवाओं को सिर्फ मांगने वाला ही नहीं बल्कि नौकरी देने वाला भी बनाने में जुटी हुई है. उसी के तहत देश की शिक्षा नीति में अहम बदलाव करके शिक्षा को रोजगार परक बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है.



इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर


14 जिलों में होगा 'युवोत्थान कार्यक्रम'

प्रयागराज में 'युवोत्थान कार्यक्रम' का आयोजन करने वाले भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि 14 जिलों में 'युवोत्थान कार्यक्रम' का आयोजन होगा. संगम नगरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कानून मंत्री ने युवाओं से भाजपा के साथ जुड़कर देश की तरक्की के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने प्रोफेशनल युवाओं को बताया कि उनकी मेहनत और प्रयासों से ही देश उन्नति की राह पर आगे बढ़ेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details