प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल बुधवार की सुबह संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस के अफसरों के साथ बैठक की. मंगलवार को प्रयागराज में पकड़े गए आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्ध जीशान कमर के बारे में बातचीत की.
आपको बता दें कि प्रयागराज के करेली इलाके से एटीएस की टीम ने मंगलवार को जीशान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर आईईडी विस्फोट भी बरामद किया गया था. बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर निष्क्रिय किया था. डीजीपी ने जिले के आला अफसरों के साथ बैठक कर विस्तार से पकड़े गए संदिग्ध के बारे में जानकारी हासिल की.
मैनपुरी से जुड़े केस में डीजीपी को हाईकोर्ट ने किया था तलब
सूबे के पुलिस मुखिया को इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलब किया गया है. उसी मामले में पेश होने के लिए डीजीपी प्रयागराज पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने हाईकोर्ट में जाने से पहले पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक के बाद डीजीपी हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. जहां पर उन्हें मैनपुरी से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने तलब किया था. उसी मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए डीजीपी के अलावा कानपुर के आईजी व मैनपुरी के एसपी भी कोर्ट पहुंचे हैं.