उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल, अफसरों के साथ की बैठक - प्रयागराज ताजा खबर

यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल बुधवार की सुबह संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस के अफसरों के साथ बैठक की और पकड़े गए संदिग्ध आतंकी जीशान कमर के बारे में बातचीत की.

प्रयागराज पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल
प्रयागराज पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल

By

Published : Sep 15, 2021, 11:59 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल बुधवार की सुबह संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस के अफसरों के साथ बैठक की. मंगलवार को प्रयागराज में पकड़े गए आतंकी संगठन से जुड़े संदिग्ध जीशान कमर के बारे में बातचीत की.

आपको बता दें कि प्रयागराज के करेली इलाके से एटीएस की टीम ने मंगलवार को जीशान को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर आईईडी विस्फोट भी बरामद किया गया था. बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर निष्क्रिय किया था. डीजीपी ने जिले के आला अफसरों के साथ बैठक कर विस्तार से पकड़े गए संदिग्ध के बारे में जानकारी हासिल की.

मैनपुरी से जुड़े केस में डीजीपी को हाईकोर्ट ने किया था तलब
सूबे के पुलिस मुखिया को इलाहाबाद हाईकोर्ट में तलब किया गया है. उसी मामले में पेश होने के लिए डीजीपी प्रयागराज पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने हाईकोर्ट में जाने से पहले पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक के बाद डीजीपी हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. जहां पर उन्हें मैनपुरी से जुड़े एक मामले में कोर्ट ने तलब किया था. उसी मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए डीजीपी के अलावा कानपुर के आईजी व मैनपुरी के एसपी भी कोर्ट पहुंचे हैं.

प्रयागराज पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल

यूपी एटीएस ने मंगलवार को जीशान की गिरफ्तारी के साथ ही कई दूसरे युवकों से भी पूछताछ की है. चर्चा यह भी है कि एटीएस की टीम ने जीशान से जुड़े कुछ और लोगों को भी पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया है. डीजीपी ने इस मामले में जिले के अफसरों को चौकन्ना रहने के साथ ही अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-UP : आतंकी मॉड्यूल को लेकर जीशान का पाकिस्तान कनेक्शन तलाशेगी पुलिस

हालांकि डीजीपी मुकुल गोयल की अफसरों संग की गई बैठक और पकड़े गए लोगों के बारे में मीडिया से कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. हाईकोर्ट से निकलने के बाद एक बार फिर पुलिस अधिकारियों के साथ डीजीपी मुकुल गोयल चर्चा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details