प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को रचनात्मक कार्य करने की सलाह दी है. इस दौरान उन्होंने ओवैसी को जहर उगलने के वाला बताया है. वहीं राजभर के भाजपा में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने अभी तक संपर्क नहीं किया है. अगर वो पार्टी में शामिल होना चाहेंगे तो इस बारे में विचार किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 75 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया है.
बता दें कि चित्रकूट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचेगे. इस दौरान शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की तरफ से समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते हैं. इसी कड़ी में चित्रकूट में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है. शिविर में शामिल होने वह खुद भी जा रहे हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से जनता उनके साथ है. इसी वजह से हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है. आने वाले दिनों में नगर निकाय चुनाव में भी जीत का उन्होंने दावा किया है.
हाल ही में कांवड़ियों को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर डिप्टी सीएम ने पटलवार किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओवैसी जैसे नेताओं को जहर उगलना बंद करना चाहिए. यूपी में जब से योगी सरकार बनी है, तब से कावड़ियों की सेवा की जा रही है. उन पर पुष्प वर्षा की जा रही है. इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ओवैसी को जहर उगलने की बजाय कुछ रचनात्मक कार्य करने चाहिए.
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के सपा से अलग होने के बाद फिर से भाजपा के संपर्क में हैं. लेकिन भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी से कोई संपर्क नहीं किया गया है. जब वो पार्टी से संपर्क करेंगे तो विचार किया जाएगा.