प्रयागराज: फाफामऊ हत्याकांड मामले (Phaphamau Murder Case) में पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) उनके घर पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order in UP) भगवान भरोसे चल रहा है. आए दिन उत्तर प्रदेश में दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं. एक तरफ हम संविधान दिवस मना रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसी घटना शर्मनाक है.
फाफामऊ हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरा परिवार दहशत में है. परिवार में एक ही पुरुष है, जो हर वक्त डर के साये में जी रहा है. परिवार को पुलिस का सहयोग नहीं मिला. पीड़ित परिवार ने प्रियंका गांधी को बताया कि जब वह अपनी फरियाद लेकर जाते थे तब पुलिसवाले उनपर हंसा करते थे. शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती थी.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज संविधान दिवस है और दूसरी तरफ ऐसे हादसे. ऐसे हादसे नहीं होने चाहिए और अगर होते हैं तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. दलितों पर अत्याचार हो रहा है तो क्या इस तरह से सब चुप होकर देखते रहेंगे. आगे बढ़कर इसकी लड़ाई लड़नी होगी. ऐसे में संविधान दिवस मनाने का क्या मतलब है जब लोग सुरक्षित नहीं हैं.
पुलिस पर आरोप लगाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि साल 2019 से लगातार परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था. जब परिवार ने कानूनी कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. आज जब यहां पुलिस चौकी बनायी जा सकती है तो यह पहले क्यों नहीं बनायी गयी. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं, जिनके साथ अन्याय होगा.