उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 'परिवार जन संपर्क अभियान' के तहत कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का दौरा - प्रयागराज समाचार

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज जिला के बमरौली इलाके का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने लोगों को कोरोना से जागरूक किया. साथ ही जनसंवाद करते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफल एक साल पर सरकार की उपब्धियां बताईं.

prayagraj news
बमरौली में लोगों से जनसंवाद के दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.

By

Published : Jun 16, 2020, 10:54 AM IST

प्रयागराज: 'परिवार जन संपर्क अभियान' के तहत शहर पश्चिमी विधानसभा के विधायक, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गंगापट्टी मंडल के बमरौली गांव के लगभग 65 घरों में पहुंचकर जनसंपर्क किया. इस दौरान मंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सजग रहने और मास्क पहनने की सलाह दी. साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक परिवार को सैनिटाइजर, मास्क वितरित करते हुए केन्द्र सरकार की उपलब्धियों गिनाई.

गांव का किया गया विकास
जनसंवाद के दौरान मंत्री ने कहा कि बमरौली गांव के सूक्ष्म और लघु उद्यमों की सतत वृद्धि का उपकरण (क्लस्टर) को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये शासन से प्रदान करवाया गया. इससे गांव के अंदर सड़क, इंटरलॉकिंग, नाली सहित गांव का कायाकल्प हुआ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के सामूहिक शौचालय निर्माण से गांव की गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है.

समस्या होने पर जाएं स्वास्थ केंद्र
मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें. साथ ही हाथों को साबुन से धुलें या सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें. किसी को भी कोई परेशानी हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को जरूर सूचित करें. जिससे समय पर इलाज होने से जीवन को बचाया जा सके.

दशकों बाद बनी बहुमत की सरकार
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भाजपा के सफल पांच साल कार्यकाल के बाद दूसरे कार्यकाल में एक साल की उपलब्धियों में भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी भी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है. इस अध्याय को रचने में प्रयागराज जनमानस की बहुत बड़ी भूमिका रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details