प्रयागराज: 'परिवार जन संपर्क अभियान' के तहत शहर पश्चिमी विधानसभा के विधायक, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गंगापट्टी मंडल के बमरौली गांव के लगभग 65 घरों में पहुंचकर जनसंपर्क किया. इस दौरान मंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सजग रहने और मास्क पहनने की सलाह दी. साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक परिवार को सैनिटाइजर, मास्क वितरित करते हुए केन्द्र सरकार की उपलब्धियों गिनाई.
गांव का किया गया विकास
जनसंवाद के दौरान मंत्री ने कहा कि बमरौली गांव के सूक्ष्म और लघु उद्यमों की सतत वृद्धि का उपकरण (क्लस्टर) को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये शासन से प्रदान करवाया गया. इससे गांव के अंदर सड़क, इंटरलॉकिंग, नाली सहित गांव का कायाकल्प हुआ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के सामूहिक शौचालय निर्माण से गांव की गरीब महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है.