UP BOARD RESULT : 10वीं में गौतम और 12 वीं में तनु तोमर बनी टॉपर - 10वीं में गौतम
2019-04-27 12:38:55
UP BOARD RESULT : 10वीं में गौतम और 12 वीं में तनु तोमर बनी टॉपर
प्रयागराज: यूपी बोर्ड ने शनिवार साढ़े बारह बजे रिजल्ट घोषित किया. इसके बाद यूपी बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 10 वीं में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए. कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 10वीं में टॉप किया. गौतम को 600 में से 583 नंबर मिले हैं. वहीं 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया, उन्हें 98 प्रतिशत अंक मिले हैं.
10वीं के टॉपर
यूपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट घोषित किए गए. इसमें 10वीं कक्षा में कानपुर में गौतम रघुवंशी को 583, बाराबंकी के शिवम को 582 और बाराबंकी की ही तनुजा विश्वकर्मा को 581 अंक मिले.
12वीं के टॉपर
वहीं 12वीं कक्षा में बागपत की तनु तोमर ने 489 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. गोंडा की भाग्य श्री उपाध्याय 476 अंकों के साथ दूसरे और प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला 474 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.