उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हाईस्कूल जिला टॉपर नमन यादव को किया गया सम्मानित - prayagraj news

प्रयागराज जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानपरिषद सदस्य वासुदेव यादव ने जिले के होनहार छात्र नमन यादव को सम्मानित किया. नमन यादव ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में कुल 565 अंक हासिल कर प्रयागराज में पहला और पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है.

prayagraj news
सपा वरिष्ठ नेता ने किया सम्मानित

By

Published : Jul 1, 2020, 7:00 PM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानपरिषद सदस्य वासुदेव यादव ने सपा प्रमुख नेता अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर जिले के होनहार छात्र नमन यादव को सम्मानित किया. जार्ज टाउन स्थित आवास पर नमन यादव को फूल मालाओं से अभिनन्दन कर नकद राशि भेंट की.

सपा नेता वासुदेव यादव ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने हमेशा से ही प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया है. उनके ही नक्शेकदम पर चल कर मेरा भी संकल्प है कि ऐसे छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो और अपने लक्ष्य को हासिल करें. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में कुल 565 अंक हासिल कर नमन यादव ने जिला प्रयागराज में पहला और पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. जिससे पूरा जिला गर्व की अनुभूति कर रहा है.

वहीं जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि जनपद के बहादुरपुर ब्लॉक के अंतर्गत मुरार पट्टी निवासी किसान करतार सिंह यादव के बेटे ने 94.17% अंक हासिल किए हैं. श्रीमती रमादेवी इंटर कॉलेज के छात्र नमन यादव ने जनपद का नाम रोशन किया है. इसलिए जिले के समाजवादी नेता ने नमन को हौसला अफजाई के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर, निधि यादव, वैभव यादव करतार सिंह, बलवीर यादव आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details