उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हिंदी के पेपर से शुरू हुई UP बोर्ड परीक्षा, छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह - प्रयागराज ताजा समाचार

यूपी बोर्ड की परीक्षा का आगाज आज 18 फरवरी से हो चुका है. प्रयागराज में हिंदी के पेपर से बोर्ड की परीक्षा की प्रारंभ हुई है. जिले में हिंदी की पहली परीक्षा के दिन छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

etv bharat
हिंदी के पेपर से हुई UP बोर्ड परीक्षा की शुरूआत.

By

Published : Feb 18, 2020, 1:02 PM IST

प्रयागराज:यूपी बोर्ड की परीक्षा का आगाज आज 18 फरवरी से हो चुका है. जिले में हिंदी की पहली परीक्षा के दिन छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

हिंदी के पेपर से हुई UP बोर्ड परीक्षा की शुरूआत.
प्रयागराज के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर और ब्रॉडबैंड भी लगाए गए हैं. पहली पारी की परीक्षा में पहले तो परीक्षार्थियों की सघन तलाशी हुई. उसके बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. सुबह 8:00 बजे से 11:15 तक पहली पाली की परीक्षा संपन्न होगी. साथ ही शाम 2:00 से 5:15 तक दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न होगी.

नकल विहीन परीक्षा के लिए खास इंतजाम
यूपी बोर्ड के पहले दिन हिंदी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होगी. परीक्षा केंद्रों में लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. पहली बार यूपी बोर्ड ने दो हेल्पलाइन नंबर और ट्विटर अकाउंट जारी किया है. नकल रोकने के लिए चार कलर में तैयार कापियां बच्चों को दी जा रही हैं. परीक्षा केंद्र के प्रबंधकों का कहना है कि सरकार की नकल विहीन परीक्षा को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. नकल पर सख्ती की वजह से 188638 परीक्षार्थी कम हुए हैं. नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू टीम भी लगाई गई हैं.

पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, प्रदेश में 7784 केंद्रों पर 56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details