प्रयागराज: गुरुवार को यूपी बार कौंसिल (UP Bar Council) ने सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी को फोन पर धमकी देने और सामाजिक तौर पर उन्हें अपमानित करने के लिये फोन कॉल को रिकार्ड करके ऑडियो क्लिप वायरल करने के आरोप में सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व महामंत्री बृजेश कुमार यादव का अधिवक्ता पंजीकरण लाइसेंस निलंबित (Brijesh Kumar Yadav license suspended) कर दिया.
यह निर्णय अध्यक्ष पांचूराम मौर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई यूपी बार कौंसिल की वर्चुअल बैठक में प्रस्ताव पारित कर लिया गया. बैठक में कहा गया कि बृजेश कुमार यादव ने यूपी बार कौंसिल सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अखिलेश कुमार अवस्थी के विरुद्ध अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग किया है और यूपी बार कौंसिल को अपमानित किया है. जिससे सभी सदस्यों की गरिमा व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.