प्रयागराज:कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की सीट से विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने की तैयारी कर रहीं सपा नेता ऋचा सिंह माघ मेले में लगे भारतीय किसान यूनियन के शिविर में किसानों का समर्थन लेने पहुंचीं. उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत का सम्मान कर उनसे जीत के लिए समर्थन मांगा. इसके बाद राकेश टिकैत ने उन्हें जीत का आशीर्वाद देने के साथ ही किसी को भी समर्थन न देने की बात कही. राकेश टिकैत ने कहा कि उनके शिविर में जो भी आशीर्वाद लेने आएगा उसे आशीर्वाद देंगे, लेकिन विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन या उनके पक्ष में मतदान की बात नहीं करेंगे.
प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिन का शिविर लगा है. इसमें शामिल होने के लिए किसानों की भीड़ जुटी है. इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी इस शिविर में शामिल हुए. इसकी वजह से विपक्षी दलों के नेता शिविर में पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कहा कि को वो किसी पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील नहीं करेंगे. सपा नेता ऋचा सिंह को आशीर्वाद देते हुए कहा कि लड़की है, लड़ रही है, जीतना चाहिए.
संगम तट पर हर साल माघ महीने में एक माह का माघल मेला लगता है. इसमें किसान यूनियन का भी शिविर लगता है, लेकिन इस बार मेले में लगे किसान यूनियन के शिविर में किसानों के साथ ही 2022 का चुनाव लड़ने वाले नेता भी पहुंच रहे हैं. सपा से शहर पश्चिमी से चुनाव लड़ने का दावा कर रहीं ऋचा सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत को हल का प्रतीक और शॉल देकर सम्मानित किया. इसके बाद किसान नेता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को पता है कि उन्हें किसको वोट देना है.