प्रयागराज: समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार विरोध हो रहा है. इसका खामियाजा आने वाले दिनों में सपा को भुगतना पड़ सकता है. शहर दक्षिणी और शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सपा ने जिन्हें उम्मीदवार बनाया है उनको लेकर लगातार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सपा से टिकट न पाने वाले नेताओं का कहना है पार्टी ने पांच सालों तक इलाके में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को टिकट देने में अनदेखी की है.
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी ने हाल ही में शहर दक्षिणी विधान सभा सीट से भाजपा से सपा में आए रईश चंद्र शुक्ला को टिकट दिया है. इसके साथ ही सपा ने शहर पश्चिमी अमर नाथ मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. अमर नाथ मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी बताए जाते हैं. जिस कारण सपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. सपा के इन दोनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से ही विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर सपा से टिकट के दावेदार नेताओं और उनके समर्थकों में नाराजगी है.
नेताओं और उनके समर्थकों का कहना है कि सपा ने टिकट देने में जल्दबाजी की है. इसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. सपा के शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदार का कहना है कि भाजपा से सपा में आए यही नेता कुछ दिनों तक सपा नेताओं का पुलिस से उत्पीड़न करवाते थे. ऐसे नेताओं को सपा से उम्मीदवार बनाकर पार्टी ने सच्चे सपा नेताओं का अपमान किया है.