प्रयागराजःउत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली आयोजित है. रैली को सफल बनाने के लिए प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. केजरीवाल दो जनवरी को रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करने लखनऊ पहुंचेंगे. आप के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से लखनऊ पहुंचकर इस रैली को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. सिर्फ संगमनगरी प्रयागराज से ही दस हजार लोगों के इस रैली में शामिल होने का दावा जिलाध्यक्ष ने किया है.
साल 2022 की शुरुआत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल यूपी की राजधानी का पारा बढ़ाने के लिए लखनऊ पहुंचने वाले हैं. इस दौरान दो जनवरी को आयोजित इस रैली में दो लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है. प्रयागराज के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अल्ताफ अहमद का कहना है कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ जाने की तैयारी कर चुके हैं. उनके अनुसार सभी इलाकों से लोग बसों के द्वारा लखनऊ जाएंगे और सीएम केजरीवाल की रैली को यादगार बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- आतंकी हमले का अलर्ट, मुंबई पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द