प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र जारी करने से पहले जनता की राय ले रही है. इसी कड़ी में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में भाजपा की तरफ से आकांक्षा पेटी के जरिए जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं. भाजपा नेता जिलास्तर पर मंडलों में इस पेटी को रखते हैं, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव पार्टी तक पहुंचाने के लिए पेटी में डाल सकता है. प्रयागराज में इस पेटी में करीब 25 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिये हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी हर कोशिश करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले पार्टी की तरफ से लोगों से उनके सुझाव मांगे जा रहे हैं. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मंडल स्तर पर आम आदमी के सुझाव लेने के लिए आकांक्षा पेटी लगा रहे हैं. इस आकांक्षा पेटी के जरिए लोग अपने सुझाव भाजपा नेताओं और सरकार तक पहुंचा सकते हैं. लोगों से मिले सुझावों में जनहित के मुद्दों को चिन्हित कर घोषणा पत्र में शामिल करने का प्रावधान है. बीजेपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों में भी इस पेटी को लगाया जा रहा है.
25 हजार लोगों से मिल चुके हैं सुझाव
प्रयागराज जिले में दस दिनों में अलग-अलग मंडलों में इस पेटी को रखा जा चुका है. इस पेटी के जरिए जिले से अभी तक 25 हजार लोगों के सुझाव मिल चुके हैं. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए बीजेपी की तरफ से अभियान शुरू किया गया है. इसके जरिए लोगों के सुझाव हासिल कर उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. 2022 का चुनाव जीतने के बाद उस संकल्प को पूरा करके जनता की आकांक्षाओं पर सरकार खरा उतरने की कोशिश करेगी, जिससे जनता के मन में भाजपा के प्रति और विश्वास बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें- सीट बंटवारे पर अखिलेश कर रहे मंथन, सहयोगी दलों को इतनी सीटें देने की तैयारी