उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के गढ़ में ओवैसी भरेंगे हुंकार, 9 जनवरी को होगी जनसभा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी 9 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान ओवैसी यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के गढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By

Published : Jan 1, 2022, 8:10 PM IST

प्रयागराज में ओवैसी की जनसभा प्रस्तावित
प्रयागराज में ओवैसी की जनसभा प्रस्तावित

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी 9 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के गढ़ प्रयागराज पश्चिमी (261) विधानसभा के मंदर मोड़ तालाब में जनसभा को संबोधित करेंगे. एआईएमआईएम की तरफ से यह जनसभा खासकर गरीब, वंचित और शोषित समाज के लोगों के लिए आयोजित की गई है.

असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक की गई. इस दौरान एआईएमआईएम ( AIMIM - ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद ने बताया कि तैयारी के सिलसिले में मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक के निवास पर बैठक की गई. इसमें प्रयागराज मंडल के चारों जिले (प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी) से पदाधिकारी शामिल हुए.

प्रयागराज में ओवैसी की जनसभा प्रस्तावित

यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: लखनऊ में कल होगा बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का समापन

इस दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के प्रस्तावित सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई. साथ ही मंडल के सभी जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया. मंडल प्रवक्ता ने बताया कि इन जिलों से आगामी विधानसभा चुनाव के प्रस्तावित प्रत्याशी आवेदक भी बैठक में शामिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details