प्रयागराजः जिले में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक सुबह-सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकला था. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला जिले के मेजा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कोहड़ार के अंतर्गत इसौटा गांव का है. इसौटा गांव के रहने वाले आकाश निषाद (23) सुबह-सुबह टहलने के लिए निकले थे. पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर पुरानी रंजिश सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मेजा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
प्रयागराज में दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या
प्रयागराज में बेखौफ हमलावरों ने एक युवक की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मेजा थाना क्षेत्र