प्रयागराज: जिले में शुक्रवार की देर रात ड्यूटी से लौट रहे दारोगा पर कई ग्रमीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. दारोगा के सिर में गहरी चोट आई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही सीओ सोंराव समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दारोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सोंराव अशोक वेंकट ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व कस्तूरी गांव में आबकारी विभाग और इंस्पेक्टर रोहन लाल की टीम ने अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की थी. भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने का सामान नष्ट किया गया था.