प्रयागराज : कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण पिछले वर्ष कई शादियां टाल दी गई थीं, वहीं इस वर्ष भी शादी का सीजन आते ही कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर कम लोगों की मौजूदगी में विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के प्रयागराज जिले में देखने को मिला. दरअसल, यहां शुक्रवार को दुल्हन तरुणा निषाद और दूल्हा यतीन्द्र कश्यप की शादी सिर्फ दो बारातियों की मौजूदगी में हुई. कोरोना काल में इस तरह से शादी रचाकर इस जोड़े ने अनूठी मिसाल कायम की है.
बड़ी बहन थी बाराती
प्रयागराज के प्रीतमनगर का रहने वाला दूल्हा यतीन्द्र शुक्रवार को खुद से कार चलाकर और बारात लेकर मीरापुर ससुराल पहुंचा. इस शादी में यतीन्द्र की बड़ी बहन बाराती के रूप में शामिल हुई थी. ससुराल पहुंचने पर लड़की के पिता ने तिलक लगाकर वर और बाराती का स्वागत किया. उसी के बाद यतीन्द्र और तरुणा एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर एक दूजे के हो गए.
इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे के दौरान झांसी में कोविड-19 के 880 नए मामले, 14 की मौत