उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक और छात्र का अनुपात असंतोषजनक: केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे - केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद

केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धात्रे शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षक और छात्र का अनुपात असंतोषजनक है. बहुत जल्द यहां शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

sanjay dhotre reached allahabad university
इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री.

By

Published : Dec 11, 2020, 10:33 PM IST

प्रयागराज : शिक्षा संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय एस धोत्रे शुक्रवार को एक दिवसीय प्रयागराज दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान सबसे पहले ट्रिपल आईटी उसके बाद केंद्रीय इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे और नार्थ हॉल में शिक्षकों के साथ यहां पर हो रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की.

केंद्रीय राज्यमंत्री को दिया गया भेंट.

'बेहतरीन है इलाहाबाद विश्वविद्यालय'
राज्यमंत्री संजय एस धोत्रे ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान बताया कि ट्रिपल आईटी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय का कार्य ठीक चल रहा है और हमारा यह उद्देश्य है कि हमारे जितने भी 100 साल से पुराने विश्वविद्यालय हैं, उनकी पहचान, उनकी शिक्षण व्यवस्था को बनाए रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय एक बेहतरीन विश्वविद्यालय है. इस समय कुलपति महिला हैं और इनके नेतृत्व में कार्य हो रहा है.

'जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती'
बातचीत के दौरान राज्यमंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद से पास आउट हुए नामचीन हस्तियों का नाम भी बताया और कहा कि इस संस्थान से कई हस्तियां निकलीं हैं. इस पुरानी परंपरा को यहां के छात्र आगे बढ़ाएंगे. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर भी समीक्षा की गई है और विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षक का जो रेशियो है, वह संतोषजनक नहीं है. इसको लेकर कार्य किया जा रहा है. जल्द ही शिक्षक भर्ती पूरी की जाएगी.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री.

महिला कुलपति के नेतृत्व में विवि करेगा अच्छा कार्य
इसके अलावा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रतनलाल हांगलू पर लगाए गए आरोप पर चल रही जांच के सवाल पर राज्यमंत्री संजय एस धोत्रे ने कहा कि जो हुआ, इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के लिए अच्छा नहीं हुआ. इसको लेकर के सभी फैकल्टी मेंबर्स की बातचीत की गई है. जांच प्रक्रिया चल रही है, लेकिन वर्तमान में महिला कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय अच्छा कार्य करेगा. साथ ही सीनेट हाल में लगाई गई घड़ी की चर्चा पर उन्होंने कहा कि यह हमारी विरासत है और इस पुरातात्विक विरासत को पहचान बनाए रखने के लिए भी कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details