उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, जल्द शुरू होगी प्रयागराज की बंद औद्योगिक इकाइयां - शुरू होगी प्रयागराज की बंद औद्योगिक इकाइयां

केंद्रीय शिक्षा संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे प्रयागराज में भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल के आवास पर पहुंचे. इस दौरान प्रयागराज की बंद पड़ी इकाइयों को दोबारा शुरू करने पर चर्चा की गई.

पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री.
पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री.

By

Published : Dec 12, 2020, 10:25 PM IST

प्रयागराज: जिले में शनिवार को केंद्रीय शिक्षा संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे पहुंचे. बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल के आवास पर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. उन्हें गंगा जल और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की गई. सांसद के मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद ने केंद्रीय राज्य मंत्री से बातचीत के दौरान प्रयागराज की बंद पड़ी इकाइयों को दोबारा शुरू करने और नई औद्योगिक इकाइयों को लगाने पर चर्चा की.

केंद्रीय राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बीजेपी सांसद को आश्वासन देते हुए कहा कि बंद पड़ी इकाइयों को जल्द ही शुरू किया जाएगा. साथ ही अन्य इकाइयों को भी खोलने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान सांसद के बेटे दिनेश पटेल, बहू जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सिंह एवं रिचा सिंह. बीजेपी महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. संतोष जैन, विजय पटेल आदि मौजूद रहें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details