उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: शिक्षा के गढ़ में बजाई ताली और थाली, विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन - छात्रों का प्रदर्शन

यूपी के प्रयागराज जिले में विभिन्न संगठनों ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी के मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि अभी तो ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया है. जल्द ही बेरोजगारी की समस्या का निदान नहीं किया गया तो बाद में सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते बेरोजगार
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते बेरोजगार

By

Published : Sep 5, 2020, 9:01 PM IST

प्रयागराजः विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतर कर सुभाष चौराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. बेरोजगार युवाओं ने घोषणा की थी कि शनिवार को वे पूरे प्रदेश में एक साथ शाम को सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे. इसी घोषणा के तहत युवाओें ने यह प्रदर्शन किय.

विभिन्न संगठनों सहित बेरोजगार छात्रों ने सुभाष चौराहा पहुंचकर ताली और थाली बजाई. इस तरह पूरे प्रदेश में शाम 5 बजे बेरोजगारों द्वारा ताली और ताली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन बेरोजगारों का कहना था कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को परेशान करने का काम कर रही है. तमाम छात्र-छात्राएं रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

बेरोजगार युवकों ने कहा कि सारे प्राइवेट सेक्टरों में नौकरियां खत्म होती जा रही हैं. इतना ही नहीं सारे सरकारी विभागों को प्राइवेट कर दिया जा रहा है. सरकारी नौकरियां 15 से 20 हजार रुपये में पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारों से कराई जा रही हैं. हम बेरोजगार प्रधानमंत्री मोदी की स्टाइल में ताली और थाली बजाकर पीएम को जगाने आए हैं.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि अगर आप रोजगार नहीं दे सकते हैं तो बेरोजगारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दें, ताकि वह अपनी गुजर-बसर कर सकें. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अभी तो ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया है बाद में सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details