प्रयागराजः विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतर कर सुभाष चौराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ ताली और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. बेरोजगार युवाओं ने घोषणा की थी कि शनिवार को वे पूरे प्रदेश में एक साथ शाम को सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे. इसी घोषणा के तहत युवाओें ने यह प्रदर्शन किय.
विभिन्न संगठनों सहित बेरोजगार छात्रों ने सुभाष चौराहा पहुंचकर ताली और थाली बजाई. इस तरह पूरे प्रदेश में शाम 5 बजे बेरोजगारों द्वारा ताली और ताली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन बेरोजगारों का कहना था कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को परेशान करने का काम कर रही है. तमाम छात्र-छात्राएं रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं.