प्रयागराज: जनपद के बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर प्रयागराज लोकसभा सीट की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के आवास का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने यमुना पार बंद उद्योग धंधों को फिर से शुरू करने की मांग की. संगम नगरी की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी के घर पर बेरोजगार युवाओं ने गाना गाकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया और बन्द पड़ी फैक्ट्रियों को फिर से शुरू करने की मांग की.
फैक्ट्री शुरू होने से युवाओं को मिलेगा रोजगार
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने इलाहाबाद लोकसभा की सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी को संबोधित ज्ञापन सांसद के प्रतिनिधि अभिषेक शुक्ला को दिया और मांग की है कि औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयां बंद पड़ी हैं और जो बेरोजगार कोरोना फैलने की वजह से शहर में आए हैं उनको भी रोजगार मिलेगा.