प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के पनासा चौकी के अंतर्गत टोंस नदी के पुल पर एक लावारिस बाइक मिलने से हड़कंप मच गया. यही नहीं पुल पर मिले खून के छींटों से यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मृतक विनोद कुमार मेजा थाना क्षेत्र के देवहटा रामनगर सिरसा क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी होने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास विनोद कुमार पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर अपने घर से रामनगर बाजार आया था, जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला. परिजन रात भर परेशान रहे. सुबह पता लगा कि उसकी बाइक पनासा गांव के पास टोंस नदी के पुल पर लावारिस हालत में पड़ी हुई है.