उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर कब पकड़ा जाएगा लेडी डॉन शाइस्ता का बॉडी गार्ड साबिर, उमेश पाल पर राइफल से बरसाईं थीं गोलियां - यूपी एसटीएफ

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद के शूटर साबिर ने अहम भूमिका निभाई थी. गुड्डू मुस्लिम जहां उमेश पर दना-दन बम मार रहा था, वहीं साबिर राइफल से गोलियां बरसा रहा था. इस हत्याकांड के बाद से वह फरार है. हत्याकांड के 80 दिन बाद भी यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस उसका पता नहीं लगा सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 6:19 PM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर का 80 दिन बाद भी यूपी एसटीएफ और पुलिस पता नहीं लगा सकी है. पांच लाख रुपये के इनामी साबिर ने उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या में राइफल से फायरिंग कर घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी. तीन लोगों की हत्या के दौरान एक तरफ जहां गुड्डू मुस्लिम बमबाजी कर रहा था, वहीं शूटर साबिर राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करके हत्याकाण्ड को अंजाम तक पहुंचा रहा था. शूटर साबिर जितना खतरनाक अपराधी है उतना ही शातिर उसका दिमाग भी है. यही वजह है कि घटना के 80 दिन बाद भी यूपी एसटीएफ और पुलिस उसके बारे में कोई खास जानकारी हासिल नहीं कर सकी है.

साबिर कब आएगा पुलिस की गिरफ्त में:उमेश पाल की हत्या के 80 दिन बाद भी यूपी की तेज तर्रार एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस खाली हाथ है. हाईटेक पुलिस आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल करने के बावजूद पांच लाख के इनामी शूटर साबिर का कहीं कोई सुराग नहीं लगा पाई है. साबिर लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस और एसटीएफ को चकमा दे रहा है. यही नहीं पुलिस को यह भी पता चला है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन इसी साबिर के साथ जनाजे में शामिल होने की तैयारी में थी.

लेकिन, पुलिस की सख्ती की वजह से शाइस्ता परवीन साबिर के साथ जनाजे में शामिल नहीं हो सकी थी. बताया जाता है कि साबिर अतीक अहमद के परिवार का बहुत खास था और वह शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह रहता था. जब शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी, उस वक्त साबिर उनके साथ चुनाव प्रचार में भी जाता था. साबिर बहुत ही शातिर किस्म का है. यही वजह है अतीक ने उसको शाइस्ता के साथ लगाया था.

साबिर पर दर्ज है सिर्फ एक मुकदमा:साबिर के ऊपर उमेश पाल की हत्या से पहले सिर्फ एक ही मुकदमा दर्ज था. जबकि, विधायक राजू पाल हत्याकांड में भी साबिर का नाम उछला था. उमेश पाल समेत दो सिपाहियों के तिहरे हत्याकांड के बाद साबिर पर एक और केस दर्ज हुआ है. साबिर इतना शातिर अपराधी है कि उसका नाम अभी तक किसी भी मामले में उजागर नहीं हुआ है. उमेश पाल की हत्या के बाद से साबिर फरार है.

ये भी पढ़ेंः बहन की ननद से युवती को हुआ प्यार तो लेकर हुईं फरार, अब लिव इन में रहने की लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details