उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनकाउंटर में मारे गए असद ने देखा था वकील बनने का सपना, फिर...

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में दिनदहाड़े बम और गोलियों की बरसात करने वालों हमलावारों में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद अमहद के शामिल होने की बात सामने आई है. कानून को धज्जियां उड़ाने वाला असद कानून की पढ़ाई कर वकील बनना चाहता था. इसके लिए उसे इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी से ऑफर भी मिला था, लेकिन आज वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया.

Asad encounter in Jhansi
Umesh Pal murder case

By

Published : Mar 3, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 1:46 PM IST

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज, जिसमें असद पिस्टल लहराता हुआ दिखा था.

प्रयागराजःउमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. घटना के सीसीटीवी फुटेज में हाफ काले जैकेट में फायरिंग करने वाला शख्स असद अहमद बताया गया था, जो 12वीं के बाद वकालत की पढ़ाई करके वकील बनना चाहता था. इसके लिये उसे लॉ की विदेशी यूनिवर्सिटी से ऑफर भी आया था. लेकिन, पासपोर्ट न बन पाने की वजह से उसका विदेश में जाकर लॉ की पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह गया. इसके बाद उसने नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया. लेकिन, मात्र 6 महीने में कुछ ऐसा हुआ कि अतीक अहमद का यह बेटा आज यूपी पुलिस और एसटीएफ के लिए चुनौती बन गया.

हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड में सामने आये सीसीटीवी फुटेज में अब तक किसी भी आरोपी की आधिकारिक रूप से पहचान और पुष्टि नहीं की गई है. मामले में एक बदमाश अरबाज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है, जिस पर उमेश पाल हत्याकांड के दौरान हमलावरों की गाड़ी चलाने का आरोप था. वहीं, मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से एक युवक सदाकत पकड़ा गया है, जिसके कमरे में वारदात की साजिश रचे जाने की बात कही जा रही है.

असद अहमद पढ़ाई में था अच्छाःअतीक अहमद का तीसरे नम्बर के बेटे असद अहमद ने लखनऊ के डीपीएस से 2022 में 12वीं पास की. पढ़ने लिखने में ठीक होने की वजह से असद को 12वीं में 85 फीसदी से अधिक नंबर आए थे. इसके बाद असद ने लॉ की पढ़ाई करने के लिए कई विदेशी विश्विविद्यालयों में आवेदन किया था. इंग्लैंड की कुछ युनिवर्सिटी से उसके पास एडमिशन के ऑफर भी आए थे. विदेश में जाकर वकालत की पढ़ाई करने का ऑफर मिलने के कारण असद बेहद खुश था. दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत थी, जो उसके पास नहीं था. इसके बाद असद की तरफ से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया.

दो बार रिजेक्ट किया गया आवेदनःशहर के धूमनगंज और खुल्दाबाद थाना क्षेत्र से दो बार आवेदन करने के बाद भी असद का पासपोर्ट नहीं बना. पासपोर्ट बनने से पहले पुलिस सत्यापन के दौरान ही उसके आवदेन को रिजेक्ट कर दिया गया. पिता और परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि की कीमत असद को चुकानी पड़ी. दो बार के प्रयास के बाद भी जब असद का पासपोर्ट नहीं बन सका, तो वह वकालत की पढ़ाई करने के विदेश नहीं जा सका. इसके बाद असद ने नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने का फैसला कर लिया और वहां वकालत की पढ़ाई शुरू कर दी. लेकिन, इस बीच 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर भरे बाजार में शूटआउट करके विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और दो पुलिस वालों की हत्या कर दी गयी. इसके बाद असद यूपी एसटीएफ के साथ ही कई जिलों और प्रदेश पुलिस की टीमें असद अहमद की तलाश कर रही हैं.

बड़ा बेटा भी कर रहा था वकालत की पढ़ाईःबता दें कि अतीक अहमद का बड़े बेटा उमर पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज करवाया. उस वक्त वह भी नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी से वकालत की ही पढ़ाई कर रहा था. फिलहाल उमर जेल में बंद है. उस पर एक बिल्डर को अगवा करने का आरोप था. माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटो के वकालत करने का सपना अधूरा रह गया.

पढ़ें : झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर

Last Updated : Apr 13, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details