प्रयागराजःउमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. घटना के सीसीटीवी फुटेज में हाफ काले जैकेट में फायरिंग करने वाला शख्स असद अहमद बताया गया था, जो 12वीं के बाद वकालत की पढ़ाई करके वकील बनना चाहता था. इसके लिये उसे लॉ की विदेशी यूनिवर्सिटी से ऑफर भी आया था. लेकिन, पासपोर्ट न बन पाने की वजह से उसका विदेश में जाकर लॉ की पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह गया. इसके बाद उसने नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया. लेकिन, मात्र 6 महीने में कुछ ऐसा हुआ कि अतीक अहमद का यह बेटा आज यूपी पुलिस और एसटीएफ के लिए चुनौती बन गया.
हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड में सामने आये सीसीटीवी फुटेज में अब तक किसी भी आरोपी की आधिकारिक रूप से पहचान और पुष्टि नहीं की गई है. मामले में एक बदमाश अरबाज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है, जिस पर उमेश पाल हत्याकांड के दौरान हमलावरों की गाड़ी चलाने का आरोप था. वहीं, मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से एक युवक सदाकत पकड़ा गया है, जिसके कमरे में वारदात की साजिश रचे जाने की बात कही जा रही है.
असद अहमद पढ़ाई में था अच्छाःअतीक अहमद का तीसरे नम्बर के बेटे असद अहमद ने लखनऊ के डीपीएस से 2022 में 12वीं पास की. पढ़ने लिखने में ठीक होने की वजह से असद को 12वीं में 85 फीसदी से अधिक नंबर आए थे. इसके बाद असद ने लॉ की पढ़ाई करने के लिए कई विदेशी विश्विविद्यालयों में आवेदन किया था. इंग्लैंड की कुछ युनिवर्सिटी से उसके पास एडमिशन के ऑफर भी आए थे. विदेश में जाकर वकालत की पढ़ाई करने का ऑफर मिलने के कारण असद बेहद खुश था. दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत थी, जो उसके पास नहीं था. इसके बाद असद की तरफ से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया गया.