प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के शूटर बेटे असद के नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस और एसटीएफ के नेपाल जाने की चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस और एसटीएफ की टीम नेपाल के काठमांडू और उसके आसपास के इलाके में असद का पता लगाने में जुटी हुई है. हालांकि, टीम के नेपाल जाने के बारे में प्रयागराज के पुलिस अफसरों ने जानकारी होने से इनकार किया है.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए शूटरों में अतीक अहमद के बेटे असद का नाम भी शामिल है. असद वारदात के बाद से ही फरार है. बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में 24 फरवरी से ही प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ भी लग गई. लेकिन, असद के बारे में पुलिस क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ को कोई जानकारी नहीं मिली. वारदात के 17 दिन बाद भी असद तो पुलिस को नहीं मिल सका है. लेकिन, पुलिस और एसटीएफ की टीम यूपी के साथ ही गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल के बाद नेपाल तक जाने की चर्चा है.
असद के नेपाल भागने की मिली है जानकारीः असद अहमद के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पूर्वांचल के कई जिलों से होते हुए सोनौली बॉर्डर पार करके नेपाल जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग बढ़ा दी थी. लेकिन, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर असद के नेपाल पहुंचने की जानकारी मिल रही है. जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ के लोग नेपाल में भी डेरा जमा चुके हैं. लेकिन, नेपाल में मौजूद पुलिस की टीमों को किसी तरह की कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है.