प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम की चिकन मटन की दुकान खुलने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण की नींद टूटी. गुड्डू मुस्लिम की दुकान कई दिनों तक खुली रहने के बाद अब पीडीए ने उस दुकान को सील किया है. पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम की दुकान कैसे खुली इसकी जांच करवाई जा रही है. साथ ही जोनल अधिकारी से उस दुकान के मालिक को लेकर लिखित रिपोर्ट तलब की है. उस रिपोर्ट के मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाई की जाएगी. फिलहाल मीडिया के जरिये जानकारी मिलने के बाद गुड्डू मुस्लिम की दुकान और मकान को सील कर दिया गया है.
पीडीए के अफसरों ने अतीक अहमद के कार्यालय के पास बनी चिकन मटन की उस दुकान को गुरुवार को सील कर दिया ह .जिसको गिराने के लिए अप्रैल महीने में नोटिस जारी की गई थी. नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद दूसरी बार भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन इसी बीच बुधवार को गुड्डू मुस्लिम की दुकान खुलने और वहां से चिकन मटन बेचने का कारोबार शुरू हो गया.