उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उमा भारती बोलीं- योगी आदित्यनाथ मेरा एडवांस वर्जन हैं... - प्रयागराज की लेटेस्ट न्यूज

पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार को प्रयागराज पहुंचीं. इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को खुद का एडवांस वर्जन बताया.

प्रयागराज में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विपक्षियों पर बोला जोरदार हमला.
प्रयागराज में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विपक्षियों पर बोला जोरदार हमला.

By

Published : Nov 17, 2021, 7:24 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:58 PM IST

प्रयागराजःपूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार को प्रयागराज पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि यूपी में फिर से भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और उन्हें खुद का एडवांस वर्जन बताया.

पूर्व सीएम उमा भारती ने प्रयागराज में सबसे पहले भगवान शिव के मंदिर में दर्शन किए. महापौर अभिलाषा गुप्ता के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला.

प्रयागराज में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मंदिर में पूजन-अर्चन भी किया.

दावा किया कि इस बार यूपी में विपक्षियों को दहाई का आंकड़ा छूना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने कई कार्य किए हैं. उनके कार्यों की हर तरफ सराहना हो रही है. जनता ने पूरा मन बना लिया है. यूपी में फिर से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से कमल खिलने जा रहा है.

पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती बुधवार को प्रयागराज पहुंचीं.




यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सक्रियता को लेकर वह बोली कि चुनाव के समय जो लोग आते हैं, उनके बारे में जनता बखूबी जानती है. चुनाव के लिए पांच साल संघर्ष करना पड़ता है. इसके लिए जेल जाने से लेकर डंडे तक खाने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ेंः सुनिए, zika virus को हराने वाले शख्स की जुबानी पूरी कहानी...

वह बोलीं कि कांग्रेस पार्टी का कभी जमाना था, तब उनके पूर्वजो ने सड़क पर संघर्ष किया था. उसी की बदौलत वे सत्ता पर काबिज हुए थे. अब माहौल बदल गया है. अब जनता परिवारवाद से ऊब चुकी है. अब बीजेपी के सामने कोई टिकने वाला नहीं है.

उमा भारती ने सपा और बसपा पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि मुलायम सिंह यादव के परिवार में भगदड़ मची है. मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें कही जमीन नहीं दिखाई दे रही है. वह हमेशा आइसोलेशन में रहतीं हैं.


मां विध्यवासिनी के चरणों में शीश नवाया

मिर्जापुर में विंध्याचल गंगा यात्रा लेकर पहुंची मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेत्री उमा भारती ने मां विध्यवासिनी मंदिर में पूजन-अर्चन किया. इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ की. कहा कि वह पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए मां विध्यवासिनी से प्रार्थना करेंगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये पार्टियां परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करती थीं. ये पार्टियां लोगों की नजरों में गिर चुकीं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details