उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजीवन कारावास के बाद बोले उदय भान करवरिया, 'मेरा साथ न छोड़ना, मैं फिर वापस आऊंगा' - उदय भान करवरिया

प्रयागराज के बहुचर्चित जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित हत्याकांड में जिला न्यायालय ने सोमवार को करवरिया बंधुओं सहित चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इस मामले में सजा पाए गए उदय भान करवरिया ने समर्थकों से कहा कि मेरा साथ न छोड़ना. मैं फिर से वापस आऊंगा.

पूर्व बीजेपी विधायक उदय भान करवरिया.

By

Published : Nov 4, 2019, 8:46 PM IST

प्रयागराज: जिला न्यायालय ने जवाहर यादव उर्फ जवाहर पंडित हत्याकांड में करवरिया बंधुओं समेत चारों आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही चारों पर 7 लाख 20 हजार जुर्माना भी लगाया. एडीजे बद्री विशाल पांडेय ने सोमवार को सजा का एलान किया.

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट से बाहर निकलते हुए पूर्व विधायक उदय भान करवरिया ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा साथ न छोड़ना. मैं फिर से वापस आऊंगा. न्यायालय ने सजा तो सुना दिया है, लेकिन हम हाईकोर्ट जाएंगे और पूरे मजबूती के साथ फिर से वापस आएंगे.

पूर्व बीजेपी विधायक ने मीडिया से की बातचीत.

ये भी पढ़ें: जवाहर पंडित हत्याकांड: करवरिया बंधुओं सहित चारों आरोपियों को उम्र कैद की सजा
निर्णय के खिलाफ जाएंगे हाईकोर्ट
पूर्व विधायक उदय भान करवरिया ने कहा कि यह गलत निर्णय है और इसके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे. इसके साथ ही इंसाफ के लिए जहां तक जाना होगा, वहां तक जाएंगे. उत्तर प्रदेश की पूरी जनता जानती है कि मेरा जुड़ाव किसी प्रकार के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से नहीं रहा है और न ही हम आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं. मुझे सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक षडयंत्र में फंसाया गया है.

न्यायालय के निर्णय को मैं मानता हूं, लेकिन मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि मेरे प्रोफाइल को देखकर सजा सुनाया गया है. मुझे गलत तरीके से फंसाया गया है. अब मैं हाईकोर्ट जाऊंगा और बेगुनाह होकर वापस आऊंगा. हमें पूरी उम्मीद है कि जिस दिन मेरिट के आधार पर सुनवाई होगी, उस दिन हम वापस आएंगे और जनता की सेवा फिर से करेंगे.

-उदय भान करवरिया, पूर्व बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details