प्रयागराज: जिले में मंगलवार देर रात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के करेली थाना क्षेत्र की है.
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौत - प्रयागराज में सड़क दुर्घटना
प्रयागराज जिले में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना जिले के करेली थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के नुरूल्लारोड स्थित शगुन मैरिज हाल के सामने यह दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवकों की बाइक डिसबैलेंस हो गई और वह गिर पड़े. तभी सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. दोनों मृतकों की शिनाख्त कौशांबी जिले के बलराम और अर्जुन के रूप में बताई जा रही है. दोनों युवक करेली के बक्शी मोड़ा में अपने किसी परिचित के यहां गए थे. वहां से कौशांबी लौटते समय यह दुर्घटना हुई. पुलिस के अनुसार ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.