उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में चोर समझकर 2 युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई, एक की मौत दूसरा गंभीर - एसपी सिटी संतोष मीना

प्रयागराज में चोर समझकर दो युवकों को भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया, जिसमें एक युवकी की मौत हो गई. वहीं, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. घायल युवक का इलाज स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat
बेनीगंज बाबा मार्केट

By

Published : Oct 11, 2022, 5:36 PM IST

प्रयागराजःजिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बेनीगंज बाबा मार्केट के पास दो युवकों को चोर समझकर भीड़ ने बुरी तरह पीट दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी संतोष मीना ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

घटना की जानकारी देते एसपी सिटी संतोष मीना

एसपी सिटी ने संतोष मीना बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हैं. मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों युवकों को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक का नाम गप्पू और घायल का नाम मुन्ना बताया जा रहा है. जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों चोरी के इरादे से आए हुए थे. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर लिया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इक्ट्ठा कर रही है.

ये भी पढ़ेंःफ्लैट खाली करने को कहा तो किराएदार युवतियों ने मालिक को रेप केस में फंसाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details