उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसबंदी कैंप में एक बेड पर दो महिलाएं

प्रयागराज जिले के कौंधियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को नसबंदी कैंप लगाया गया. इस दौरान एक ही बेड पर दो महिलाओं को लिटाया गया, जिस पर परिजनों ने विरोध दर्ज कराया. वहीं एक महिला अस्पताल में ही गिर पड़ी.

एक बेड पर दो महिलाएं
एक बेड पर दो महिलाएं

By

Published : Dec 18, 2020, 10:42 PM IST

प्रयागराजःस्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को बारा क्षेत्र में महिला नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान व्यवस्था खस्ताहाल दिखी. एक ही बेड पर दो महिलाओं को लिटाया गया.

45 महिलाओं की हुई नसबंदी
परिवार नियोजन के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा के अंतर्गत आने वाले गांवों से 48 महिलाएं नसबंदी कराने के लिए पंजीकृत की गईं. जांच के उपरांत तीन महिलाएं प्रेगनेंट पाई गईं. सिर्फ 45 महिलाओं की नसबंदी का कार्य स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा शुक्रवार को किया गया.

एक ही बेड पर दो महिलाएं
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कौंधियारा में महिलाओं की नसबंदी करने के उपरांत एक ही बेड पर बेहोशी की हालत में दो महिलाओं को लिटाया जा रहा था और नसबंदी के महज 30 मिनट बाद ही नसबंदी की गई महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज भी किया जा रहा था.

अक्षीक्षक से शिकायत
डिस्चार्ज करते समय एक महिला बेहोश होकर अस्पताल में ही गिर पड़ी, जबकि महिलाओं के साथ आए परिजनों के द्वारा सीएचसी कौंधियारा के अधीक्षक से एक ही बेड पर दो मरीजों के लिटाये जाने की शिकायत की गई. वहीं सीएचसी अधीक्षक ने परिजनों को अस्पताल में बेड का अभाव होने की बात कह कर उनकी बातों को दरकिनार कर दिया गया.

इस नसबंदी कैंप का कार्य चिकित्सकों के द्वारा दोपहर 3 बजे के बाद से शुरू किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा. वहीं महिला नसबंदी कैंप में कोविड-19 के नियमों को सीएचसी कौधियारा में खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details