प्रयागराजः शहर की धूमनगंज पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. यह शातिर ठग बड़े आसानी से अपनी पोशाक अफसरों की तरह बनाकर ठगी करते थे. काम कराने के नाम पर किसी को भी अपनी बातों में फंसाकर ठगी का शिकार बना लेते थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन आरोपियों को 3,54,500 नकद रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
ठगों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी. शातिर ठग यासीन और अजीज दोनों किसी भी समय किसी तरह की पोशाक धारण कर लेते थे और बड़ी आसानी से लोगों को अपनी बातों में फंसा लेते हैं. किसी से किसी भी बात का पैसा ले लेते हैं और उनका काम एक दिन के अंदर करा देने की बात कहते थे. ये लोग पहले पीड़ित आदमी की रेकी करते थे, उसके बाद बिचौलिया भेजकर उसको अपने जाल में फंसाते थे. फंसा हुआ मजबूर आदमी ऊंची पकड़ वाला समझकर इन्हें पैसा दे देता था.
शातिर ठगों ने पूछताछ में बताया कि वे किसी व्यक्ति से फंसी हुई जमीन का काम कराने के नाम पर पैसे वसूले हैं. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ती है तो वे छोटे-मोटे अधिकारी बन जाते हैं. धूमनगंज में ठगी की वारदात इन दिनों काफी बढ़ गई थी, जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया है. अब दोनों को पकड़कर इनके पास से 3,54,500 रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस की माने तो यह बहुत बड़े शातिर हैं, जो किसी को भी कुछ मिनटों की बात पर फंसा लेते हैं.
इसे भी पढ़ेंः- प्रयागराज: 20 साल पुरानी अवैध तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, पिता-पुत्र गिरफ्तार
पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे किसी व्यक्ति से फंसी हुई जमीन का काम कराने के नाम पर पैसे वसूले हैं. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ती है तो वे छोटे-मोटे अधिकारी बन जाते हैं. ये बदमाश बड़े शातिर हैं, जो किसी को भी कुछ मिनटों की बात में फंसा लेते हैं.
-आशुतोष मिश्रा, एसपी क्राइम