उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : दो गांजा तस्कर समेत एक 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार - लोकसभा चुनाव

जिले के अलग अलग थानों से दो गांजा तस्कर और एक 25 हजार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. ईनामी बदमाश कई दिनों से लूट के मामले में फरार चल रहा था. इनके पास से पांच किलो गांजा, दो चाकू,  एक 315 बोर का देसी कट्टा, और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

दो गांजा तस्कर और एक 25 हजार ईनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2019, 11:58 PM IST

प्रयागराज:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहा है. जिसके चलते पुलिस ने दो थानों से गांजा तस्करी वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. वहीं 25 हजार का ईनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ईनामी बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहा था. जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.

गिरफ्तार अभियुक्तों की मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा


प्रयागराज के पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थरवई थाना क्षेत्र में महेंद्र भारतीय प्रयागराज लूट के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि अभियुक्त थरवई थाना क्षेत्र के कमला नगर वन केसरी के पास लूट के इरादे में खड़ा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर महेंद्र भारतीय को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिला.


वहीं सराय ममरेज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त कुटुम गुप्ता और मुन्ना पटेल को पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया. यह गांजा तस्करी काफी दिनों से कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच किलो गांजा, दो चाकू, एक 315 बोर का देसी कट्टा, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details