प्रयागराज: पेटीएम से रिश्वत लेना आरपीएफ के दो जवानों पर भारी पड़ गया. रिश्वत लेने पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. इन जवानों ने राजधानी एक्सप्रेस में बीएसएफ के जवान से पेटीएम से रिश्वत ली थी. मामला इतना था कि बीएसएफ जवान राजधानी एक्सप्रेस पर चढ़ गया लेकिन उसकी पत्नी छूट गई. इसको लेकर बीएसएफ जवान ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवा दी. इसको लेकर आरपीएफ के दोनों जवान उस पर चालान का दबाव बनाकर पेटीएम से वसूली की.
प्रयागराज: आरपीएफ के जवानों ने बीएसएफ जवान से पेटीएम से की वसूली, बर्खास्त - प्रयागराज समाचार
बीएसएफ के जवान से पेटीएम से रिश्वत लेने वाले दो आरपीएफ के जवानों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. चेन पुलिंग करने पर बीएसएफ के जवान से दो आरपीएफ के जवानों ने रिश्वत ली थी.
![प्रयागराज: आरपीएफ के जवानों ने बीएसएफ जवान से पेटीएम से की वसूली, बर्खास्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3879134-thumbnail-3x2-i.jpg)
आरपीएफ के जवानों ने बीएसएफ जवान से ली रिश्वत
आरपीएफ के जवानों ने बीएसएफ जवान से ली रिश्वत
क्या है पूरा मामला-
- 12 जुलाई को नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन से जा रही थी.
- राजधानी एक्सप्रेस में बीएसएफ के जवान ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी छूट गई.
- इससे उसने आनन फानन में चेन पुलिंग करवा कर ट्रेन रुकवा दी थी.
- इलाहाबाद के हेड कांस्टेबल आशीष चौहान और कांस्टेबल नयन यादव की ट्रेन में डयूटी थी.
- ट्रेन में मौजूद दोनों जवानों ने चालान का भय दिखाकर बीएसएफ के जवान से पेटीएम के माध्यम से पैसे वसूल लिये थे.
- बीएसएफ के जवान ने इस मामले की जानकारी रेलवे बोर्ड के डीजी आरपीएफ से की थी.
- मामले की जांच हुई तो तथ्य सही पाये गए जिसपर दोनों सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया.