उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: एंबुलेंस ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत - प्रयागराज में दो लोगों की मौत

यूपी के प्रयागराज जिले में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां एंबुलेंस और बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महज अक्टूबर माह में ही घटनास्थल वाली जगह पर सात एक्सीडेंट हो चुके हैं.

etv bharat
सड़क जाम.

By

Published : Oct 29, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 9:38 PM IST

प्रयागराज:जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र स्थित रस्तीपुर चौराहे पर बाइक और एंबुलेंस की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की है. घटना के बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही सीओ व एसडीएम हंडिया के साथ ही तहसीलदार और अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उपजिलाधिकारी हण्डिया सुभाष यादव ने परिजनों को आश्वासन दिया कि योग्यतानुसार उन्हें नौकरी दी जाएगी.

सरायममरेज थाना अंतर्गत सिंधौरा गांव निवासी जय प्रकाश गौतम अपने मौसी के लड़के अजित गौतम के साथ बस पकड़ने के लिए सुबह 7:30 बजे रस्तीपुर चौराहे पर जा रहे थे. तभी चौराहे पर जंघई की तरफ से आ रही तेज रफ्तार 102 एंबुलेंस की बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. वहीं हादसे की सूचना पर हजारों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.

ग्रामीणों ने बताया कि अक्टूबर माह में ही इस चौराहे पर सात एक्सीडेंट हो चुके हैं. चौराहे के 100 मीटर के दायरे में डिग्री कॉलेज सहित इंटर कॉलेज, स्कूल व कई कोचिंग सेंटर भी हैं, लेकिन चौराहे पर कोई स्पीड ब्रेकर न होने से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं.

Last Updated : Oct 29, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details