उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो लोगों को गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - प्रॉपर्टी डीलर दीपक विश्वकर्मा

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते बुधवार को घर के अंदर घुसकर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

etv bharat
जमीनी विवाद

By

Published : Apr 27, 2022, 4:45 PM IST

प्रयागराज : जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को घर में घुसकर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोहरे हत्याकांड की इस घटना के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कातिल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

धूमनगंज थाना क्षेत्र के मीरापट्टी इलाके के दीपक विश्वकर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उनके घर जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए सादा स्टैंप लेकर यासिर, सुल्तान, इमरान और रसूल पहुंचे. आरोप है कि चारों के हाथ में पिस्टल और अवैध तमंचा था. इसे दिखाकर दीपक से जबरन जमीन के पेपर पर साइन करने का दबाव बनाने लगे. उस दौरान दीपक को डराने के लिए फायर भी करने की बात सामने आयी है. इसके बाद दीपक ने उन्हीं में से किसी एक की पिस्टल छीनकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें गोली लगने से यासिर और सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई.

एसएसपी अजय कुमार

उसके साथ मौजूद इमरान और रसूल ने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घर के अंदर से चार असलहे बरामद किए जिसमें दो पिस्टल, दो तमंचा और कई कारतूस और खोखे शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस अफसर भी पहुंच गये. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी घटना की जांच पड़ताल के बाद गिरफ्तार आरोपी दीपक से भी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ेंः पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दिनदहाड़े फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

900 स्क्वायर फिट के प्लॉट को लेकर था विवाद :इस संबंध में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में मारे गए दोनों युवक और आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. 9 सौ स्क्वायर फिट जमीन के एक टुकड़े की रजिस्ट्री को लेकर उनके बीच सौदेबाजी पहले से चल रही थी. दोहरे हत्याकांड में मारे गए यासिर और सुल्तान रिश्ते में मामा भांजे थे. बताया जाता है कि दीपक को डराने के लिए उसे असलहे दिखाया और इसी दौरान दीपक ने उनसे असलहा छीनकर फायरिंग कर दी जिसमें यासिर और सुल्तान की मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details