प्रयागराजःजिले के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मामूली बात पर दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर इलाके के पास दो पक्षों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्ष की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष ने पड़ोस में रहने वालों पर आरोप लगाया है कि आए दिन पड़ोसी उनके घर के सामने वाहन खड़ी कर देते हैं. जिसे लेकर कई बार विवाद हो चुका है. एक बार फिर जब इसी मामले को लेकर बहस हुई, तो दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया.