उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल संख्या पहुंची 15 - कोरोना पॉजिटिव अपडेट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है. वहीं जिले में पहले से चार संक्रमित लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं और एक संक्रमित की मौत हो चुकी है. इसकी पुष्टि कोरोना नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने की है.

कोरोना पॉजिटिव केस
कोरोना पॉजिटिव के दो नए मामले आए सामने.

By

Published : May 13, 2020, 9:56 AM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से संख्या 15 पहुंच गई है. लूकरगंज के रहने वाले कोरोना संक्रमित मृतक के घर पर एक महिला खाना बनाती थी, जिसकी वजह से महिला और उसकी 12 वर्षीय बेटी भी कोरोना की चपेट में आ गए.


कोरोना एक्टिव केस की संख्या हुई 15
जिला कोरोना नोडल अधिकारी ने बताया है कि अब तक जनपद में कुल 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 4 ठीक हो कर घर जा चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है. दोनों मरीजों से जानकारी लेकर संपर्क में आने वाले परिजनों और अगल-बगल के लोगों को स्वास्थ्य निगरानी में रखा जा रहा है.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर करती थी काम
नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि लूकरगंज के रहने वाले कोरोना संक्रमित मृतक व्यक्ति के घर महिला खाना बनाने का काम करती है, जिससे महिला कोरोना वायपस से संक्रमित हो गई. वहीं महिला के संपर्क में आने से उसकी 12 वर्षीय बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. मां-बेटी और उसके परिवार के लोगों को पहले से निगरानी में रखा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मां-बेटी को इलाज के लिए लेवल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

जनपद में लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं आने वाले सभी संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. संगमनगरी में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से संख्या 20 पहुंच गई हैं, लेकिन उसमें से चार मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिए गए हैं और एक की मौत हो चुकी है. जनपद में कोरोना के कुल 15 एक्टिव केस हो गए हैं.
नोडल ऋषि सहाय, जिला नोडल अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details