उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरेराह चलते दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को रोककर की फायरिंग, एक की मौत - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज में 2 बाइक सवारों ने कार सवार को रोककर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई.

सरेराह चलते दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को रोककर की फायरिंग
सरेराह चलते दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को रोककर की फायरिंग

By

Published : Jul 10, 2022, 10:22 PM IST

प्रयागराज :जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में 2 बाइक सवारों ने दो लोगों पर फायरिंग कर दी. वारदात के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. वहीं गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार पहुंचाया. अस्पताल में एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है, जबकि एक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है. गंगा पार एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने संतोष सिंह और हरेन्द्र मिश्रा पर फायरिंग की थी. ये दोनों प्रतापगढ रहने वाले हैं.

जानकारी देते एसपी अभिषेक अग्रवाल

संतोष सिंह और हरेन्द्र मिश्रा कार में सवार होकर फाफामऊ जा रहे थे. रास्ते में नीरज सिंह, धीरेंद्र सिंह ने उनका उनका पीछा किया और फिर गाड़ी रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से संतोष सिंह और हरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें हरेंद्र सिंह की मौत हो गई. जबकि संतोष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. एसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि संतोष सिंह की नीरज सिंह और धीरेंद्र सिंह से प्रधानी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

इसे पढ़ें- मिर्जापुर के चुनादरी वाटरफॉल में तीन पर्यटक डूबे, वाटरफॉल पर लगी पाबंदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details